राजनांदगांव: महापौर ने किया अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण…

राजनांदगाव l महापौर मधुसूदन यादव ने शहर के गौरव, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के मैदान की स्थिति (एस्ट्रोटर्फ) बदलने को लेकर विस्तृत चर्चा कीlइसके साथ ही खिलाड़ियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। महापौर ने एस्ट्रोटर्फ की गुणवत्ता की जांच की और खेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मैदान की सफाई और पानी के छिड़काव में कोई कोताही न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेंजिंग रूम, जिम और खिलाड़ियों के विश्राम गृह का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।


निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा, “यह स्टेडियम हमारे शहर की पहचान है और यहाँ से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करें। स्टेडियम के उन्नयन के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।”


​इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी,जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, नीलमचंद जैन,भूषण साव,रमेश डाकलिया,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे,प्रिंस भाटिया,रणविजय प्रताप सिंह,छोटे लाल रामटेके (पार्षद) अजय झा,प्रकाश शर्मा,विजय शर्मा,दीपक यादव,चंदन भारद्वाज, कुमार स्वामी,रॉबिन ग़ाटलिब,किशोर धीवर शकील अहमद (खेलो इंडिया कोच) अनीश रज़ा, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी,सचिन खोबरागड़े,योगेश द्विवेदी,अभिनव मिश्रा,तौफीक अहमद,राजेश निर्मलकर,प्रवीण यादव,कृष्ण यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।