हरियाणा के नये डीजीपी अजय सिंघल के नाम पर सरकार ने लगाई मुहर…

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस में शीर्ष नेतृत्व बदल गया है। राज्य के डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए है जिसके साथ ही 1992 बैच के सीनियर आई पी एस अधिकारी अजय सिंघल को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया है। अजय सिंघल अब ओपी सिंह की जगह प्रदेश की कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

हरियाणा डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की समिति ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार कर राज्य सरकार को भेजा था। सरकार ने इस पैनल पर विचार के बाद अजय सिंघल के नाम को अंतिम मंजूरी दी। अजय सिंघल का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से न्यूनतम दो वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा।

लोक सेवा आयोग के पैनल में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी शामिल था, जो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी होने के चलते सबसे सीनियर थे। हालांकि, आईएएस सुसाइड केस से जुड़े विवाद के कारण सरकार ने उन्हें दोबारा डीजीपी बनाए जाने का फैसला नहीं लिया। इससे पहले भी शत्रुजीत कपूर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे और उन्हें पद से हटाया गया था।


ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद अजय सिंघल की नियुक्ति को हरियाणा पुलिस के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नए डीजीपी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाता है।