
धान खरीदी, उठाव एवं भंडारण की ली जानकारी
खैरागढ़, 30 दिसंबर 2025//
जिले में शासन की योजनाओं एवं प्रशासनिक गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए तथा समय-सीमा से बाहर लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित धान खरीदी व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केंद्रों में अब तक की गई धान खरीदी, धान उठाव एवं भंडारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि खरीदे गए धान का समय पर उठाव सुनिश्चित किया जाए तथा खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने राजस्व एवं न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय-सीमा से अधिक लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि नागरिकों से जुड़े मामलों में अनावश्यक विलंब न हो और विभागीय स्तर पर सक्रियता बनी रहे।
बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने प्रमाण-पत्रों सहित अन्य सेवाओं का निर्धारित समय में वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही ई-ऑफिस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2026 से सभी शासकीय फाइलों का संचालन अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा, ताकि कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तथा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक सोलर पैनल स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुंचे और कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य न हो।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम छुईखदान-गंडई अविनाश ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
