विश्व शौचालय दिवस, सार्वजनिक शौचालयों में चला सफाई अभियान…

राजनांदगांव 19 नवम्बर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज 19 नवम्बर 2025 को निगम सीमाक्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों में सफाई अभियान चला, साफ सफाई की गयी तथा नागरिको को शौचालय के अंदर सफाई रखने एवं शौचालय के आस पास साफ सुथरा रखने समझाईस दी गयी।


नगर निगम का स्वास्थ्य अमला आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शहर के शौचालयो में सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई किए। शौचालय के केयर टेकर को शौचालय को साफ सुथरा रखने तथा शौचालय में सभी आवश्यक सामाग्री रखने समझाईस दिए इसके अलावा जन जागरूकता के तहत शौचालय उपयोग करने वालो तथा आस पास के लोगो को शौचालय एवं शौचालय के आस पास साफ सुथरा रखने समझाईस दिए। उनसे कहा गया कि खुले में शौच न करे, शौच के लिए नियमित रूप से शौचालय का ही उपयोग करे।


विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने पुराना बस स्टैण्ड के शौचालय का निरीक्षण एवं इंदिरा सरोवर के पास स्थित शौचालय के मरम्मत कार्य का जायजा लिया। उन्हांेने पुराना बस स्टैण्ड शौचालय में व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर केयर टेकर को साफ सफाई, पानी की पर्याप्त उपलब्धता के अलावा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इसी प्रकार इंदिरा सरोवर के पास स्थित शौचालय मरम्मत कार्य का जायजा लेकर संबंधित उप अभियंता को मरम्मत कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि शौचालय मरम्मत कार्य की नियमित रूप से मानिटरिंग करें, जिससे निर्धारित समय तक मरम्मत होकर उपयोग हेतु तैयार हो जाए। उन्होंने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर निगम सीमाक्षेत्र के सभी शौचालयों की विशेष साफ सफाई कर प्रतिदिन साफ सुथरा रखने स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किए।