राजनांदगांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें मंच देने की – संतोष पांडे…


राजनांदगांव फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़
उद्घाटन सत्र में तीन मुकाबले खेले गए

राजनांदगांव। नववर्ष के पहले दिन फ्लड लाइट राजनांदगांव फुटबॉल लीग की शानदार शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र के पहले ही दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश, दर्शकों का उत्साह और रोमांचक खेल देखने को मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद संतोष पांडे एवं इरफान शेख शिव वर्मा ने किया।
0 उद्घाटन समारोह में दिखा उत्साह
उद्घाटन अवसर पर सांसद संतोष पांडे का स्वागत लक्ष्मण लोहिया, प्रिंस भाटिया, घनश्याम वर्मा, राम भाई, शिवम यादव, राजू तिवारी, अखिलेश मिश्रा किशोर महेश्वरी एवं नवीन शर्मा मम्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल मैदान और आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की गई।


सांसद संतोष पांडे ने कहा कि, “इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं। राजनांदगांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें मंच देने की।” उन्होंने खेल को हर स्तर पर बढ़ावा देने और आयोजन समिति को हर संभव सहयोग देने की बात कही।
उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद संतोष पांडे के जन्मदिन का केक आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ काटा गया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह एवं आभार प्रदर्शन घनश्याम वर्मा ने किया।
आयोजन समिति काका फूडबॉल एसोसिएशन ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक दिशा भी देता है। ऐसे आयोजनों से समाज में खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।

पहले दिन के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
पहला मुकाबला
हरि ॐ ऑटो फाइनेंस विरुद्ध रि-यूनाइटेड एफसी
रि-यूनाइटेड एफसी ने 3–1 से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच – पूर्वांश साहू
दूसरा मुकाबला
बोरिंग एफसी विरुद्ध मॉर्निंग इलेवन
बोरिंग एफसी ने 6–1 से शानदार जीत हासिल की
मैन ऑफ द मैच – प्रवेश कनेरिया
तीसरा एवं अंतिम मुकाबला
अमृत स्ट्राइकर्स विरुद्ध गुरुदेव एफसी
गुरुदेव एफसी ने 6–0 से एकतरफा जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच – प्रखर राजपूत रहे। तीनों मैच के निर्णायक नवीन शर्मा,अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र तिवारी थे।

बॉक्स में दें
आज के मुकाबले
राजनांदगांव फुटबॉल लीग के तहत दिनांक 03 जनवरी को भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला शाम 05.10 बजे से प्रारंभ होगा। आज चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
03 जनवरी का मैच शेड्यूल
शाम 05:10 बजे
अपना मार्ट योद्धास विरुद्ध हरि ओम ऑटो
शाम 06:25 बजे
एज्जी हार्डवेयर विरुद्ध सुपर स्ट्राइकर्ज़
शाम 07:40 बजे
पद्मावती यामाहा विरुद्ध काका फूडबॉल क्लब
शाम 08:55 बजे
बोरिंग एफसी विरुद्ध अमृत स्ट्राइकर्ज़