पुलिस अधीक्षक एम एमएसी ने 37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का फित्ता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन…

लर्निंग लाइसेंस शिविर एवं जागरूकता रथ के साथ सड़क सुरक्षा माह का उदघाटन

राजनांदगाव l 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह(भा. पु. से)जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मोहला ताजेश्वर दीवान, के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा 37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन दिनांक 01/01/ 2026 से 31/01/ 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाना है जिसका दिनांक 01/01/ 2026 को दोपहर 12: 00 बजे पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया तथा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के पालन हेतु एवं सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के छात्र छात्राओं , एनसीसी कैडेट एवं शिक्षकगण शहर व गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।

तत्पश्चात कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं यातायात सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के लिए जन जागरूकता रथ को जिले के प्रत्येक हाट बाजार एवं कस्बा में ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से यातायात नियमो का प्रचार प्रसार के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहर मोहला -मानपुर -अ. चौकी रवाना किया गया साथ ही जिले के जनता को यातायात नियमों के पालन एवं दुर्घटना में मृत्यु होने के बारे में सन्देश देने के लिए यातायात पुलिस आरक्षक ने यमराज के वेशभूषा पहन कर जनता को नशे के हालात में वाहन ना चलाएं यदि नशे में व बिना हेलमेट,तीन सवारी चलते हो तो यमराज के दरवाजा आपके लिए खुला रहेगा बताते हुए बैनर पोस्टर के साथ जनता को यातायात नियमों के पालन में जागरूकता लाने हेतु प्रयास किया गया! इस आयोजन में लर्निंग लाइसेंस के कैंप भी लगाया गया है आम जनता से अपील है कि लर्निंग लाइसेंस शिविर में अपना लाइसेंस बनवाये.