नव वर्ष पर राजनांदगांव पुलिस की व्यापक इंतज़ाम, सख़्त और हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था…

600 से ज्यादा पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों की तैनाती

राजनांदगांव- नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा व्यापक, सुनियोजित एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. संपूर्ण जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर का प्रभार राजपत्रित अधिकारियों को सौंपा गया है, जिससे हर स्तर पर प्रभावी निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. नववर्ष के दौरान कुल 9 राजपत्रित अधिकारी, 20 निरीक्षक एवं लगभग 600 पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर ढाबों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब सेवन, हुड़दंग एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के संवेदनशील क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं पर्यटन स्थलों पर ड्रोन कैमरों एवं आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी. जिले के प्रमुख प्रवेश एवं निकास मार्गों पर नाकाबंदी कर सघन जांच जारी है. मंनगटा क्षेत्र में 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को 24 घंटे के लिए मोबाइल चेक पोस्ट (MCP) स्थापित कर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

जिले में चिन्हांकित गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है तथा उनकी गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पूर्व में ही रोका जा सके. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 60 पुलिस कर्मियों की विशेष यातायात टीम तैनात की गई है, जो शराब पीकर वाहन चलाने, काली फिल्म/ब्लैक शीट लगे वाहनों एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख़्ती से कार्रवाई करेगी. दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर जनजागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है.

आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिला अस्पताल के समन्वय से 50 पुलिस कर्मियों को सीपीआर एवं फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 25 प्राथमिक उपचार किट पुलिस वाहनों एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराई गई हैं. प्रशासन के समन्वय से एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं तथा नववर्ष के मद्देनज़र विभिन्न थानों को अतिरिक्त वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिले में पैदल गश्त, बाइक पेट्रोलिंग एवं वाहन पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी.

1 जनवरी के मद्देनज़र पर्यटन स्थलों, मंदिरों, बांधों, पिकनिक स्पॉट्स एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की गई है. होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने, संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने एवं परिसरों के दुरुपयोग को रोकने संबंधी सख़्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. कार रेंटल सेवाओं को वाहन देने से पूर्व समुचित सत्यापन अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

नववर्ष के दृष्टिगत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जा रहा है. किसी भी सूचना अथवा शिकायत हेतु नववर्ष के अवसर पर विशेष हेल्पलाइन नंबर 9479246435 जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम से 9479192199 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

राजनांदगांव पुलिस ने आम नागरिकों से अपील कि है वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.