नए वर्ष पर स्टेट बैंक की पहल, छात्राओं को वितरित की गईं साइकिल…

कवर्धा, 02 जनवरी 2026।

नववर्ष के शुभ अवसर पर स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वामी करपात्री जी हायर सेकेंडरी स्कूल कवर्धा में 10 साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। साइकिल वितरण का उद्देश्य विशेष रूप से छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना, उनकी नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। यह पहल बालिकाओं की शक्ति को सुदृढ़ करने, उनमें उत्साह जगाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने स्टेट बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे प्रयास समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट दिखाई दिया। इस अवसर पर सभी ने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए यह संदेश दिया कि जब हम बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करते हैं, तो हम पूरे समाज को आगे ले जाते हैं।