
सम्पूर्ण खैरागढ़ शहर मे बड़ी संख्या मे मोटर सायकल हेलमेट रैली के जरिए दिया सुरक्षा का संदेश
खैरागढ़ छुईखदान, गंडई l lसड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व मृत्यु दर शून्य, आम जनमानस में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता जगाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का दिनांक 02.01.2026 को जिला पुलिस केसीजी द्वारा ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ‘ की संकल्पना को साकार करना है।
सड़क सुरक्षा माह हेतु आयोजित इस समारोह में जिला पुलिस के साथ, राजस्व विभाग व पत्रकार बन्धुओ की गरिमामयी उपस्थिति रही.
जिला पुलिस केसीजी का : “नियमों का पालन मजबूरी नहीं, जरूरी है”
कार्यक्रम मे सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं होतीं, बल्कि एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ जाता है जिससे पारिवारिक स्थिति आर्थिक, मानसिक, शारीरिक आघात पहुँचता है,केसीजी पुलिस अपील करती है कि दोपहिया वाहन चलाते समय ISI मार्क हेलमेट और चार पहिया में सीटबेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें।
- नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल अपराध है, बल्कि आत्महत्या के समान है।
- युवा पीढ़ी तेज रफ्तार के रोमांच से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक सघन जागरूकता अभियान की केसीजी पुलिस कार्ययोजना के साथ यातायात सहित समस्त थाना / चौकी खैरागढ़ द्वारा पूरे जिले में हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा,व्यावसायिक चालकों के लिए निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेंगे। स्कूल-कॉलेजों में यातायात कार्यशालाएं आयोजित होगी l लाइसेंस बनवाने हेतु विशेष कैम्प लगाए जाएंगे, सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगेl
हेलमेट रैली जन-जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए संयुक्त रूप से विशाल ‘बाइक हेलमेट रैली’ रवाना होकर सम्पूर्ण शहर खैरागढ़ मे रैली आयोजन कर पुलिस जवानों ने पूरे शहर में भ्रमण कर “सुरक्षित ड्राइविंग” का संदेश प्रसारित किया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने जिले के पुलिस/राजस्व अधिकारी/कर्मचारीयो सहित पत्रकारगण आयोजन मे सक्रिय भूमिका निभाई।
