गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ के विधायक श्री जनक ध्रुव की अनुशंसा पर 1 निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी…

गरियाबंद 26 दिसम्बर 2025 l गरियाबंद जिले अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ के विधायक श्री जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने 1 निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपदर में सोलर हाईमास्ट लाईट स्थापना के लिए 5 लाख रूपये की प्रशसकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व सहायक अभियंता क्रेडा को सौंपा गया है।