ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध नशीली दवाइयों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार…

दुर्गl
ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग जिला की कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार के खिलाफ अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम रामपुर चौराहा पानी टंकी के पास अहिवारा रोड में दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी मौके पर अवैध प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।


पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 50 नग अल्प्राजोलम टैबलेट एवं 240 नग ‘प्रॉक्सीलम स्पास’ कैप्सूल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नशीली दवाइयों की बिक्री में संलिप्त होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 257/25 के तहत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। कानूनी औपचारिकताओं के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनो आरोपियों के नाम मोहम्मद इकबाल (40 वर्ष) निवासी डीएमसी तालाब कुम्हारी, ब्रिजेश कुमार पासवान (27 वर्ष) निवासी रावतपुरा कॉलोनी भाठागांव, एवं मोहम्मद नजरे आलम (38 वर्ष) निवासी रायपुर बताए गए हैं।